हर किसी के लिए प्यार के अलग-अलग मायने होते हैं. किसी के लिए यह मजे करना, साथ में बाहर घूमना, प्राकृतिक नजारों का लुत्फ लेना हो सकता है तो किसी के लिए यह महंगे उपहार देने या लेने के रूप में होता है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने वेलेंटाइन डे पर एक महिला को अपने साथी को क्या उपहार में देना चाहिए, इस संबंध में सुझाव दिए हैं. आइए जानते हैं ये सुझाव क्या-क्या हैं-
1. पुरुषों को स्नीकर्स (रबर सोल वाले सॉफ्ट जूते) या स्पोर्ट्स जूते बेहद पसंद होते हैं, इसलिए उन्हें आप स्नीकर्स भेंट कर सकती हैं.
2. एडवेंचर पसंद पुरुषों के लिए स्विस आर्मी नाइफ बढ़िया उपहार साबित होगा. हालांकि, यह थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन यह साहसिक प्रवृत्ति के पुरुषों के लिए किसी खजाने से कम नहीं होगा.
3. अपने प्यार का इजहार करने के लिए आप अपने साथी को घड़ी भी उपहार में दे सकती हैं.
4. आप अपने साथी को सीमित संस्करण में प्रकाशित हुई पसंदीदा पुस्तक भी भेंट कर सकती हैं, जो उसके लिए किसी बेशकीमती तोहफे से कम नहीं होगा.