scorecardresearch
 

'कलंक' के सेट पर टीम संग आल‍िया-वरुण की प‍िज्जा पार्टी

आलिया भट्ट और वरुण धवन इन द‍िनों अपनी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स ने फिल्म के एक्शन शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है.

Advertisement
X
कलंक टीम संग आल‍िया-वरुण
कलंक टीम संग आल‍िया-वरुण

Advertisement

आलिया भट्ट और वरुण धवन इन द‍िनों अपनी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स ने फिल्म के एक्शन शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. इस शेड्यूल के पूरा होने के बाद पूरी टीम के साथ आल‍िया-वरुण ने प‍िज्जा पार्टी की. इस पार्टी की तस्वीरें वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

View this post on Instagram

End of a crazy sched team #kalank. This has to be the most hard working team I have ever worked with. Day night these boys and girls have given their life so I can shine bright on screen. @abhivarman just smiling cause he thinks I’m craY and @aliaabhatt with zero sleep and an Injury giving her 100 percent #teamkalank. We coming to u in 2019 get ready. April 19 th. Also I got my #pizza

Advertisement

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इन फोटोज में आलिया भट्ट और वरुण धवन पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें इन द‍िनों आल‍िया को इंजरी हुई है. दरअसल बीते दिनों आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गईं थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुई आलिया के पैर में चोट आई है और वो इस वक्त स्टिक के सहारे के साथ चल रही हैं. वैसे बॉलीवुड में आल‍िया-वरुण धवन की जोड़ी को ह‍िट टैग मिल चुका है. दोनों बैक टू बैक कई सुपरह‍िट फिल्में दी हैं.

वहीं वरुण ने भी बैक इंजरी के बारे में कुछ द‍िनों पहले सोशल मीड‍िया पर शेयर किया था. वरुण को ये इंजरी कलंक के एक्शन सीन को शूट करने के दौरान हुई है. कलंक फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन के तहत रही है. फिल्म कई बड़े स्टार्स माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स की जोड़ी भी है.

Advertisement
Advertisement