आलिया भट्ट और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स ने फिल्म के एक्शन शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. इस शेड्यूल के पूरा होने के बाद पूरी टीम के साथ आलिया-वरुण ने पिज्जा पार्टी की. इस पार्टी की तस्वीरें वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
इन फोटोज में आलिया भट्ट और वरुण धवन पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें इन दिनों आलिया को इंजरी हुई है. दरअसल बीते दिनों आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गईं थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुई आलिया के पैर में चोट आई है और वो इस वक्त स्टिक के सहारे के साथ चल रही हैं. वैसे बॉलीवुड में आलिया-वरुण धवन की जोड़ी को हिट टैग मिल चुका है. दोनों बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
वहीं वरुण ने भी बैक इंजरी के बारे में कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वरुण को ये इंजरी कलंक के एक्शन सीन को शूट करने के दौरान हुई है. कलंक फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन के तहत रही है. फिल्म कई बड़े स्टार्स माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स की जोड़ी भी है.