पीरियड ड्रामा कलंक को लेकर जबरदस्त माहौल बना है. आलिया भट्ट, वरुण धवन,संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर के अभिनय से सजी कलंक को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. ये करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इकलौती फिल्म है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में कलंक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सकती है.
कलंक का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, कलंक पहले दिन 23 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कर सकती है. अगर कलंक ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे 23 करोड़ रुपये कमा लिए, तो ये इस साल की अभी तक की हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित होगी. इससे पहले होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की केसरी ने 21.06 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था.
कलंक को सिंगल रिलीज का भरपूर फायदा मिलेगा. वैसे भी अप्रैल में रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई नहीं की है. मार्च में रिलीज हुई केसरी को छोड़ दे तो टिकट खिड़की पर रोमियो अकबर वॉल्टर, द ताशकंद फाइल्स, फोटोग्राफ, जंगली लोगों को एंटरटेन करने में नाकामयाब साबित हुई हैं.
कलंक बुधवार को रिलीज हो रही है. इसलिए मूवी को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा. कलंक को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की छुट्टियों का भी लाभ मिलेगा. कलंक के बाद 10 मई तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है. 10 मई को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आएगी. तब तक कलंक के पास टिकट खिड़की पर कमाई करने का गोल्डन चांस रहेगा.
मूवी ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. उम्मीद है कि कलंक बॉक्स ऑफिस पर कई नए कीर्तिमान बनाएगी. ये संभावना इसलिए भी है क्योंकि करण जौहर फिल्मों के बेहतरीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जाने जाते हैं.