scorecardresearch
 

किसके साथ हॉलीडे पर जाना चाहती हैं आलिया भट्ट? दिया हिंट

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर हॉलीडे पर जाने की इच्छा जताई है, पर किसके साथ वे जाना चाहेंगी इस बात का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

लगता है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हॉलीडे पर जाना चाहती हैं. ये हम नहीं खुद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कह रहा है. आलिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर हॉलीडे पर जाने की इच्छा जताई है. पर किसके साथ हॉलीडे पर जाना चाहती हैं इस बात का खुलासा नहीं किया है.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आलिया फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसी के साथ लिखा है- 'एक हॉलीडे प्लीज? एक्स्ट्रा धूप और एक्स्ट्रा रोशनी के साथ...थैंक्स'. उनकी फोटो से भी यह साफ है कि उन्हें हॉलीडे के अलावा धूप की भी क्रेविंग हो रही है. फोटो पर दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए लिखा- क्यूटी.

View this post on Instagram

Ummm. One holiday please? With extra sunshine & extra trees.. To go :) thanks 🙃

Advertisement

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट पर आलिया इस साल ब्रह्मासत्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़‍िया और नागार्जुन भी हैं. यह फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तापसी संग बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर किए मैसेज

नागिन 4 में जैस्मिन भसीन की जगह नजर आएंगी रश्म‍ि देसाई? ऐसी है चर्चा

इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में भी हैं. इस फिल्म में आलिया लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म से उनका पहला लुक जारी हो चुका है. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा होगी, जिसमें कई कोठों की मालकिन रही गंगूबाई के जीवन को दिखाया जाएगा. ये फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement