scorecardresearch
 

वीडियो: जब आलिया ने कहा था करना चाहती हूं रणबीर से शादी

आलिया भट्ट का यह पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर सिंह के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने के साथ ही रणबीर-आलिया के बीच नजदीकियां भी बढ़ती नजर आ रही हैं. दोनों के परिवारों ने एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. आलिया शुरू से ही रणबीर को पसंद करती थीं और जब रणबीर इस क्यूट गर्ल से मिले तो उन्हें भी पहली-दूसरी मुलाकात में ही आलिया से प्यार हो गया. हालांकि आलिया इस बात को बहुत पहले ही कह चुकी थीं कि वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं.

किस गर्लफ्रेंड के लिए बुल्गारिया में फोटोग्राफर बने रणबीर कपूर

फिल्ममेकर करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण के चौथे सीजन में आलिया एक बार शिरकत करने पहुंची थीं. शो में आलिया ने करण के सामने यह बात कही थी कि वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं. यह वीडियो एक बार फिर से इंटरनेट पर छा गया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. आलिया भट्ट के एक फैन पेज ने इस वीडियो को पोस्ट किया है.

Advertisement

WATCH FULL VIDEO: This throwback video of @aliaabhatt @parineetichopra at @karanjohar ‘s show #koffeewithkaran .In this video @aliaabhatt confess her love for #ranbirkapoor and her marriage plans with him .But I am so sure she never thought that after few years she will be his girlfriend (according to sources) . @neetu54 . . alia#aliabhatt #aliaabhatt #aliafans#aliabhattfans #lover #bollywood #actress #bollywoodactress #mumbai #taj #delhi #dishapatani #shahrukhkhan #kareenakapoor #katrinakaif #anushkasharma #varundhawan #sidharthmalhotra #tigershroff#karanjohar#studentoftheyear#kareenakapoor#deepikapadukone #bestactress

A post shared by Alia Bhatt Videos (@aliaabhattvideos) on

इस शो में आलिया परिणीति चोपड़ा के साथ पहुंची थीं. जब आलिया यह कहती हैं कि वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं तो करण उनसे पूछते हैं कि क्या आपने यह बात उनके पिता को बताई है? और क्या नीतू जी आपके फ्यूचर प्लान्स के बारे में जानती हैं? इतना ही नहीं करण ने कहा कि इस सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि क्या कटरीना आपके प्लान्स के बारे में जानती हैं? इसके जवाब में आलिया ने कहा कि सभी मेरे प्लान्स के बारे में जानते हैं सिर्फ रणबीर ही हैं जिन्हें नहीं पता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement