scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की पेंटिंग बनाना चाहती हैं आलिया

यह बात सबको पता है कि आलिया भट्ट अभिनय कर सकती हैं, लेकिन कम ही लोगों को यह मालूम होगा कि वह पेंटिंग भी करती हैं. आलिया ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह अभिनेता ऋतिक रोशन की पेंटिंग बनाना चाहेंगी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

यह बात सबको पता है कि आलिया भट्ट अभिनय कर सकती हैं, लेकिन कम ही लोगों को यह मालूम होगा कि वह पेंटिंग भी करती हैं. आलिया ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह अभिनेता ऋतिक रोशन की पेंटिंग बनाना चाहेंगी.

Advertisement

आलिया की नजर में ऋतिक का रंग रूप 'यूनानी देवता' जैसा है. मुम्बई में कला दीर्घा 'स्प्लाश' के उद्घाटन समारोह में मौजूद आलिया ने कहा, 'मैं ऋतिक रोशन की पेंटिंग बनाना पसंद करूंगी. वह यूनानी देवता की तरह लगते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उनका चित्र बना पाऊंगी क्योंकि मैं पोट्रेट नहीं बना सकती.'

दरअसल 20 वर्षीया आलिया चारकोल पेंटिंग बनाती हैं. वह कलात्मक चित्र बनाना पसंद करती हैं और उनसे अपने कमरे को सजाती हैं. आलिया को शेर के चित्र वाली पेटिंग्स पसंद हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे शेर की चित्रकारी करना पसंद हैं. एक बार मैंने किया भी था, लेकिन वह अच्छी नहीं बन पाई. मेरे पास दो महीने का खाली समय है, तो मैं सोच रही हूं फिर से कोशिश की जाए.'

आलिया ने हाल ही में इम्तियाज अली निर्देशित 'हाइवे' की शूटिंग पूरी की है, जिसमें अभिनेता रणदीप हूडा उनके सह-कलाकार हैं. फिलहाल वह अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'टू स्टेट्स' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं.

Advertisement
Advertisement