आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में खास तौर पर आलिया और वरुण की जोड़ी की काफी तारीफ हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थी बल्कि आलिया से पहले दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. पिंकविला से जुड़े सोर्स के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने रूप के किरदार के लिए पहले दीपिका पादुकोण को संपर्क किया था लेकिन दीपिका ने इस रोल को ठुकरा दिया था. दीपिका के रोल छोड़ने के बाद ही ये रोल आलिया की झोली में गिरा.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ ही दिन पहले शेयर किया गया था और इसने सभी को चौंका दिया था. दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल के लुक को काफी हद कर कॉपी किया है. दीपिका के लिए ये फिल्म बेहद खास है. यही कारण है कि वे इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. दीपिका ने पद्मावत के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की थी और वे एक स्पेशल प्रोजेक्ट के इंतजार में थीं. हालांकि जब उन्होंने फिल्म छपाक की कहानी सुनी तो उन्हें ये कहानी बेहद पसंद आई और उन्होंने ये फिल्म करने का फैसला किया .
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म छपाक की कहानी रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्म में विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पति का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम मालती होगा. फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैन्स को इसके टीजर वीडियो का इंतजार है.