रणबीर कपूर के बर्थडे पर देशभर से उनके फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने भी एक खास तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. शेयर की गई फोटो में रणबीर अकेले नजर आ रहे हैं.
आलिया के फोटो एल्बम से निकली यह तस्वीर उन दोनों के अफ्रीका के कीनिया ट्रिप की है. रणबीर के इस सोलो फोटो में वे कीनिया के शानदार मौसम में नेचर के काफी नजदीक नजर आ रहे हैं. फोटो में रणबीर ब्लैक टी-शर्ट, बड़ी सी हैट पहनें और हाथ में दूरबीन पकड़े हुए हैं. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने उन्हें 'हैप्पी बर्थडे यू' लिखा है.
View this post on Instagram
Advertisement
रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेशन शुक्रवार की रात से ही शुरू हो चुका है. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज उनकी पार्टी में शामिल हुए. उनकी पार्टी में दीपिका पादुकोण, आकाश अंबानी, आदित्य रॉय कपूर, शाहरुख खान, गौरी खान, लव रंजन, जोया अख्तर आदि को स्पॉट किया गया. वहीं इनसाइड फोटोज में आलिया और रणबीर की मां नीतू कपूर भी नजर आईं.
पिछले दिनों रणबीर के बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन की चर्चा थी. दरअसल, रणबीर के बर्थडे पर एक साल बाद न्यूयॉर्क से लौटे उनके पापा ऋषि कपूर की वापसी का सेलिब्रेशन भी मनाए जाने की खबर थी.
View this post on Instagram
रणबीर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म ब्रहास्त्र में नजर आएंगे. इस सुपरनैचुरल रोमांटिक ड्रामा में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा आलिया अपने पिता के साथ सड़क 2 और करण जौहर के प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं.
आलिया फिलहाल सड़क 2 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन उनके पिता महेश भट्ट कर रहे हैं. सड़क 2 में आलिया के अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे.