scorecardresearch
 

आलिया भट्ट के साथ अक्सर दिखने वाली फ्रेंड भी करने जा रही है डेब्यू

सोशल मीडिया में अक्सर आलिया भट्ट के साथ दिखने वाली एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. ये बेस्ट फ्रेंड कोई और नहीं आकांक्षा रंजन कपूर हैं.

Advertisement
X
आकांशा रंजन कपूर के साथ आलिया भट्ट और अपारशक्ति खुराना
आकांशा रंजन कपूर के साथ आलिया भट्ट और अपारशक्ति खुराना

Advertisement

सोशल मीडिया में अक्सर आलिया भट्ट के साथ दिखने वाली एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. ये बेस्ट फ्रेंड कोई और नहीं आकांक्षा रंजन कपूर हैं. खबर हैं कि आलिया की ये फ्रेंड जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. आकांक्षा मशहूर प्ले बैक सिंगर अंकित तिवारी के म्यूजिक वीडियो 'तेरे दो नैना' में अपारशक्ति के साथ एक्टिंग करती दिखेंगी. इस गाने की शूटिंग लखनऊ में की गई है.

मुंबई मिरर से बातचीत में आकांक्षा ने बताया कि, "जब उन्होंने इस गाने को सुना था तभी से उन्हें ये पसंद आ गया था." आकांक्षा ने अपारशक्ति को अपना एक अच्छा दोस्त बताया और लखनऊ को एक सुंदर शहर बताते हुए वहां मिलने वाले शानदार खाने की भी तारीफ की.

आकांक्षा ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए कहा, "उनका पहला एक्सपीरियंस इससे बेहतर नहीं हो सकता था." अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया से एक्टिंग टिप्स मिलने के सवाल पर आकांक्षा ने कहा, "वे बहुत ज़्यादा नहीं सोचतीं. डायरेक्टर क्या चाहता है वो उस पर फोकस करती हैं."

Advertisement

बताते चलें कि आकांक्षा और आलिया की दोस्ती की गहराई उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज से पता चलती है. हाल ही में आलिया की एक और दोस्त कृपा मेहता की शादी के दौरान भी आकांक्षा और आलिया ने साथ में खींची तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया था.

एक्टर अपारशक्ती खुराना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो, अपारशक्ति आख़िरी बार कार्तिक आर्यन और कृति सनोन स्टारर 'लुका छुपी' में नजर आए थे. फिल्म में अपने किरदार के साथ एक्टर न्याय करते नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement