रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट के अलावा अब बॉलीवुड क्यूट गर्ल आलिया भट्ट ने भी अपना डबस्मैश वीडियो जारी कर दिया है. आलिया इस वीडियो में रफ लुक में शरारती बच्चे की तरह चिल्लाती हुईं नजर आ रही हैं.
आलिया के अलावा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी डबस्मैश वीडियो में पापा शत्रुघ्न सिन्हा के डायलॉग पर डबस्मैश करती नजर आ रही हैं. इन डायलॉग्स पर सोनाक्षी बाकई बेहतरीन अदाकारी कर रही हैं.
सोनाक्षी एक दूसरी डबस्मैश वीडियो में क्लासिक फिल्म 'फाइट क्लब' का डायलॉग बोलती भी नजर आ रही हैं.
सोनाक्षी, आलिया और कई अन्य एक्ट्रेस के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी डबस्मैश वीडियो में अपने गर्ल्स बैंड के सपने को पूरा करती नजर आ रही हैं. जैकलीन इस वीडियो में अपनी दोस्तों के साथ एक गाने पर डबस्मैश करती नजर आ रही हैं.
देखें बॉलीवुड स्टार्स के हिट डबस्मैश वीडियो:
सलमान और सोनाक्षी के बाद सनी लियोन को भी चढ़ा डबस्मैश का बुखार
सैफ के छोटे नवाब इब्राहिम हैं किंग खान के फैन, डबस्मैश पर बनाया वीडियो
अनिल कपूर और फरहान अख्तर का डबस्मैश वीडियो देख छुट जाएगी हंसी