हर हीरोइन का सपना होता है कि वह ऑनलाइन होली खेले. आलिया भट्ट का यह ख्वाब उनकी दूसरी फिल्म टू स्टेट्स में पूरा होने जा रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ वे जमकर होली खेल रही हैं.
बोल्ड आलिया... बेडरूम-बाथरूम सीन से लेकर स्मूचिंग और लिप लॉक
वैसे ये खबरें हैं कि दोनों के बीच रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में कुछ चल रहा है. इस बात में कितनी सचाई है यह तो अर्जुन-आलिया ही जानें लेकिन होली के मौके की दोनों की कैमिस्ट्री गजब लग रही है.
खास यह है कि इन दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. यह उत्तर भारतीय लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की की कहानी है. यह चेतन भगत की किताब टू स्टेट्स पर आधारित है. यह चेतन और उनकी पत्नी अनुषा की असल कहानी है. अभिषेक वर्मन निर्देशित टू स्टेट्स 18 अप्रैल को रिलीज होगी.