scorecardresearch
 

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की 'फिल्मी होली'

हर हीरोइन का सपना होता है कि वह ऑनलाइन होली खेले. आलिया भट्ट का यह ख्वाब उनकी दूसरी फिल्म टू स्टेट्स में पूरा होने जा रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ वे जमकर होली खेल रही हैं.

Advertisement
X
अर्जुन और आलिया
अर्जुन और आलिया

हर हीरोइन का सपना होता है कि वह ऑनलाइन होली खेले. आलिया भट्ट का यह ख्वाब उनकी दूसरी फिल्म टू स्टेट्स में पूरा होने जा रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ वे जमकर होली खेल रही हैं.

बोल्ड आलिया... बेडरूम-बाथरूम सीन से लेकर स्मूचिंग और लिप लॉक

Advertisement

वैसे ये खबरें हैं कि दोनों के बीच रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में कुछ चल रहा है. इस बात में कितनी सचाई है यह तो अर्जुन-आलिया ही जानें लेकिन होली के मौके की दोनों की कैमिस्ट्री गजब लग रही है.

खास यह है कि इन दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. यह उत्तर भारतीय लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की की कहानी है. यह चेतन भगत की किताब टू स्टेट्स पर आधारित है. यह चेतन और उनकी पत्नी अनुषा की असल कहानी है. अभिषेक वर्मन निर्देशित टू स्टेट्स 18 अप्रैल को रिलीज होगी.

'क्यूट' आलिया भट्ट की अनदेखी तस्वीरें

Advertisement
Advertisement