आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' के नए पोस्टर में शाहिद कपूर को गाल पर किस करती दिख रही हैं.
'शानदार' के निर्माता करण जौहर ने बुधवार को फिल्म के इस पोस्टर को रिलीज किया. इस पोस्टर में शाहिद लैदर जैकेट और दाढ़ी में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं वहीं आलिया डंगरी ड्रेस में उन्हें गाल पर किस देती नजर आ रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है.
करण ने ट्विटर पर लिखा, 'यह यहां हाजिर है! 'शानदार' का पहला लुक. शाहिद और
आलिया का ऐसा लुक जो पहले कभी नहीं देखा.'
And here it is!!!!! #Shaandaarfirstlook @shahidkapoor and @aliaa08 like never before!!! pic.twitter.com/yyvFAcdZMf
— Karan Johar
(@karanjohar) August
5, 2015
वहीं, शाहिद ने लिखा, 'शानदार' सफर शुरू' 'शानदार' का फर्स्ट लुक.
And the Shaandaar journey begins....#Shaandaarfirstlook pic.twitter.com/eYgYLWqiVz
— Shahid Kapoor
(@shahidkapoor) August 5,
2015
जबकि आलिया ने
लिखा, 'हम उठ गए हैं. यह दशहरा इसे 'शानदार' करेगा.'
इनपुट: IANS