scorecardresearch
 

'शानदार' के पोस्टर में आलिया भट्ट का शाहिद कपूर को किस

आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' के नए पोस्टर में शाहिद कपूर को गाल पर किस करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
Film Shaandaar
Film Shaandaar

आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' के नए पोस्टर में शाहिद कपूर को गाल पर किस करती दिख रही हैं.

Advertisement

'शानदार' के निर्माता करण जौहर ने बुधवार को फिल्म के इस पोस्टर को रिलीज किया. इस पोस्टर में शाहिद लैदर जैकेट और दाढ़ी में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं वहीं आलिया डंगरी ड्रेस में उन्हें गाल पर किस देती नजर आ रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है.

करण ने ट्विटर पर लिखा, 'यह यहां हाजिर है! 'शानदार' का पहला लुक. शाहिद और आलिया का ऐसा लुक जो पहले कभी नहीं देखा.'

वहीं, शाहिद ने लिखा, 'शानदार' सफर शुरू' 'शानदार' का फर्स्ट लुक.

जबकि आलिया ने लिखा, 'हम उठ गए हैं. यह दशहरा इसे 'शानदार' करेगा.'

This Dussehra make it SHAANDAAR!!! #ShaandaarFirstLook @shahidkapoor

A photo posted by Alia (@aliaabhatt) on

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement