scorecardresearch
 

बोल्ड तस्वीरों पर आए भद्दे कमेंट्स तो आलिया ने दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिन्हें लेकर लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए हैं. इन कमेंट्स पर आलिया ने ब्लॉग लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

Advertisement
X
पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम
पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया की बोल्ड तस्वीरों पर आए भद्दे कमेंट्स से वह काफी निराश हैं. इसके बाद आलिया ने अपना गुस्सा अपने ब्लॉग के जरिए जाहिर किया और उन हेटर्स को करारा जवाब दिया.

अपने समय की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया हाल ही में 18 साल की हुई हैं, और वह बॉलीवुड में एंट्री करने का मन बाना रही हैं. इन दिनों आलिया अपनी कुछ बोल्‍ड तस्‍वीरों के कारण चर्चा में हैं. इन तस्‍वीरों पर आए कमेंट्स से आलिया बहुत परेशान हैं, और इन कमेंट्स का विरोध करते हुए उन्होंने एक ब्‍लॉग लिखा है.

आलिया नें अपने ब्‍लॉग में लिखा है कि मेरे क्लीवेज दिखने का मतलब यह नहीं कि मैं आपको कुछ भी कहने की आजादी दे रही हूं. अपने ब्रेस्ट के अलावा भी मैं बहुत कुछ हूं और सिर्फ इसके लिए मेरे बारे में राय बनाना गलत है. मैं 18 साल की एक भारतीय लड़की हूं और मुझे अपनी पसंद से कपड़े पहने की इजाजत भी है. आलिया ने अपने ब्लॉग की शुरुआत एक कविता कि कुछ लाइनों से की -
तुम अपने शब्दों से मुझे चोट पहुंचा सकते हो, अपनी नजरों से मुझे चीर सकते हो, अपनी घृणा से मुझे मार भी सकते हो, लेकिन तब भी, हवा की तरह, मैं उठती रहुंगी'.

Advertisement

आलिया की बोल्ड तस्वीरें कुछ वेबसाइटों पर शेयर होने के बाद वायरल हो गई थीं, जिसके बाद वो तस्वीरें बहस का मुद्दा भी बन गईं. ऐसे में आलिया की तस्वीरों पर कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स किएये हैरान करने वाली बात थी कि ज्यादातर आलोचना वाले कमेंट्स महिलाओं की तरफ से ही आए थे.

महिलाओं के कमेंट्स के लेकर आलिया ने ब्‍लॉग में लिखा है कि हम कैसी महिलाएं हैं जो एक-दूसरे को सशक्त भी नहीं कर सकतीं. अगर हम किसी महिला की पसंद और जीने के तरीके पर कमेंट करते हैं, तो हम महिलाओं के सेक्सुअलाइजेशन को सहमति देते हैं. आप अपनी बेटियों को ये पढ़ा रही हैं कि आपकी कीमत उतनी ही है जितने कपड़े आपके शरीर पर हैं.

इन तस्वीरों के कारण पूजा बेदी की बेटी को कह दिया 'वेश्या'.

Advertisement
Advertisement