कुनूर में अपनी फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग के दौरान अचानक से आलिया के कंधे में दर्द शुरू हो गया. तेज दर्द की शिकायत के चलते आलिया को कोयंबटूर के हॉस्पिटल ले जाया गया तो पता चला कि कंधे और कॉलर की हड्डी के बीच का ज्वाइंट खिसक गया है. आलिया का जरूरी इलाज करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हे कम से कम 2 हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी है.
सूत्रों के अनुसार, 'अब कुछ दिनों की ही शूटिंग बची हुई है इसी कारण से जल्द ही काम खत्म करके आलिया को मुंबई वापस जाकर आराम करने को कहा गया है. जिम में करसत के दौरान ज्यादा खिंचाव की वजह से उन्हे ये समस्या हुई.'
फिल्म 'कपूर एंड संस ' में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा , फवाद खान और अभिनेता ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.