बॉलीवुड के कई सितारे गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे इस दौरान एक साथ एयरपोर्ट पर नज़र आए. एक्स लवर्स आलिया और सिद्धार्थ को लेकर एक खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और सिद्धार्थ के बीच एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी बातचीत नहीं हुई और दोनों के बीच स्थितियां काफी असहज बनी रहीं. दोनों ने ही एक दूसरे को इग्नोर किया.
हालांकि आलिया के 'बॉयफ्रेंड' रणबीर कपूर और सिद्धार्थ के बीच हाय-हैलो हुई और दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल नज़र आए. रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप से पहले आलिया, सिद्धार्थ को डेट कर रही थीं. 2017 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर रणबीर और आलिया के बीच करीबियां बढ़ीं.
वहीं सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के डेटिंग की खबरें भी आ रही हैं. दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई तस्वीरों में सिद्धार्थ या तो राजकुमार राव के साथ या फिर विक्की कौशल के साथ वक्त बिताते नज़र आए और पूरी तरह से रणबीर और आलिया से दूरी बनाते हुए दिखे. रणबीर, आलिया, सिद्धार्थ, वरूण, राजकुमार, आयुष्मान के अलावा विकी कौशल, करण जौहर, रोहित शेट्टी और भूमि पे़डनेकर जैसे सितारे भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे.