सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम करने के बाद आलिया भट्ट 'नेक्स्ट जेनरेशन हीरो' के साथ फिल्म करने जा रही हैं. खबर है कि आलिया अपनी अगली दो फिल्मों में शाहिद कपूर और रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर रोमांस करती दिखेंगी. इनमें से एक फिल्म का निर्देशन विकास बहल तो दूसरी का अयान मुखर्जी करने जा रहे हैं. वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी आलिया के काम करने की खबर है, लेकिन वह इसके बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
वैसे आलिया से जब अयान की फिल्म के बारे में पूछा जाता है तो वह एकदम चहकते हुए बताती हैं कि हां वह अपने फेवरेट स्टार और दोस्त रणबीर के साथ फिल्म करने जा रही हैं. आलिया ने बताया कि फिलहाल वह 'शानदार' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके अलावा उन्होंने अभी तक अयान की ही फिल्म साइन की है और बाकी फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही है.
- इनपुट IANS