scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क फैशन वीक में जाना चाहती हैं आलिया भट्ट

अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि प्रतिष्ठित 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में शामिल होना उनका एक सपना है. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

आलिया भट्ट जिस तेजी से बॉलीवुड में कदम बढ़ा रही हैं, उसी तेजी के साथ उनकी अंतरराष्ट्रीय हसरतों को भी पंख लग रहे हैं. अब हो भी क्यों न, जब बॉलीवुड की टॉप हीरोइनें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नाम कमा रही हैं तो वे क्यों न ऐसा ख्वाब पालें.

आलिया भट्ट कहती हैं , 'मेरे पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट में से एक एल्टन जे. फर्नांडिज को मेबैलीन न्यूयॉर्क ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में भेजा है. यह उसका पहला मौका है जब वह दुनिया भर के नामचीन डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट्स के साथ काम करेगा. उसे मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं.'

मेबैलीन न्यूयॉर्क की ब्रांड एंबेसेडर होने के नाते आलिया का भी ख्वाब है कि वह इंटरनेशनल हों. वे कहती हैं, 'यह मेरा ख्वाब है कि मुझे भी न्यूयॉर्क फैशन वीक में शामिल होने का मिले. जहां फैशन और स्टाइल की दुनिया के महारथी आते हैं. यह शानदार प्लेटफॉर्म है और मैं फैशन वीक के अगले सीजन में शामिल होने की कोशिश करूंगी.' इन दिनों आलिया भट्ट गोवा में शाहरुख के साथ शूटिंग कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement