अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह गौरी शिंदे के निर्देशन की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. करण जौहर प्रोडक्शन की इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है.
करण ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी इस आगामी फिल्म की घोषणा की थी, जिसके बाद आलिया ने लिखा, 'अब मेरी इंग्लिश विंग्लिश के साथ और समस्या नहीं होगी. गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकती.'
Will no longer have any problem with my English Vinglish.. can't wait to be directed by
Gauri Shinde with the man himself Shahrukh Khan!!!
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) August 19, 2015
करण इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और होप प्रोडक्शंस के साथ मिलकर करेंगे. करण ने ट्विटर
पर लिखा, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, धर्मा और होप प्रोडक्शन को गौरी शिंदे की अगली फिल्म पेश करने पर गर्व है. इसमें शाहरुख खान और आलिया भट्ट
हैं.'
Red Chillies Entertainment...Dharma and Hope Productions
are proud to present Gauri Shinde's next starring...SHAH RUKH KHAN and ALIA BHATT..
— Karan Johar
(@karanjohar) August 19, 2015
यह आलिया की शाहरुख के साथ पहली फिल्म है. आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.