scorecardresearch
 

आलिया को शाहरुख के साथ फिल्म का बेसब्री से इंतजार

अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह गौरी शिंदे के निर्देशन की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह गौरी शिंदे के निर्देशन की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. करण जौहर प्रोडक्शन की इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है.

Advertisement

करण ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी इस आगामी फिल्म की घोषणा की थी, जिसके बाद आलिया ने लिखा, 'अब मेरी इंग्लिश विंग्लिश के साथ और समस्या नहीं होगी. गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकती.'

 

करण इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और होप प्रोडक्शंस के साथ मिलकर करेंगे. करण ने ट्विटर पर लिखा, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, धर्मा और होप प्रोडक्शन को गौरी शिंदे की अगली फिल्म पेश करने पर गर्व है. इसमें शाहरुख खान और आलिया भट्ट हैं.'

 

यह आलिया की शाहरुख के साथ पहली फिल्म है. आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement