scorecardresearch
 

अवॉर्ड जीतने के बाद रणबीर के लिए अपनी दिल की बात कह गईं आलिया भट्ट

राजी के लिए अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया ने  रणबीर के लिए एक खास बात कही. बता दें कि 2018 से ही दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें चल रही हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

Advertisement

देश के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शुमार फिल्मफेयर के 64वें संस्करण में फिल्म राजी का जलवा रहा. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता साथ ही फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. खास बात ये है कि आलिया भट्ट इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. आलिया के अलावा रणबीर कपूर ने भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. रणबीर को अपनी फिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. आलिया इस अवॉर्ड को पाकर इतनी खुश थी कि उन्होंने सबके सामने रणबीर को लेकर अपने दिल की बात बयां कर दी.

आलिया ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'मेघना, मेरे लिए राजी एक ऐसी फिल्म है जिसमें तुम्हारा खून और पसीना लगा है. तुम मेरे लिए बेहद खास हो. विक्की कौशल, तुम्हारे बिना ये फिल्म पूरी ही नहीं हो सकती थी. मेरे मेंटर, पिता और मुझे फैशन पर ज्ञान देने वाले करण जौहर, तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद. आज की रात सिर्फ और सिर्फ प्यार की रात है और मेरे स्पेशल वन, आई लव यू, रणबीर कपूर'

Advertisement

View this post on Instagram

The gorgeous @aliaabhatt talks about her favourite Filmfare memory and her top picks from last year at the #VimalFilmfareAwards. #VimalElaichi

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

View this post on Instagram

Look who just arrived! #RanbirKapoor picks his favourites from 2018 at the #VimalFilmfareAwards 2019. #VimalElaichi

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

View this post on Instagram

Pretty in pink @fatimasanashaikh talks about her favourite Filmfare memory at the #VimalFilmfareAwards. #VimalElaichi

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

View this post on Instagram

Here are @sonamkapoor’s top picks from 2018. #VimalFilmfareAwards #VimalElaichi @joy_beautifulbynature @gaursonsindia @vlccin #MyBeautifulLady #BeautyWithinMe #VLCC

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

गौरतलब है कि रणबीर और आलिया पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं. फिल्म 'ब्रहास्त्र' के सेट पर दोनों की करीबियां बढ़ी थीं. रिपोर्ट तो ये भी हैं कि ऋषि कपूर के अमेरिका के लौटने के साथ ही दोनों की शादी की तैयारियां शुरु हो सकती हैं. हालांकि ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है.  ये दोनों सितारे पहली बार एक साथ इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल निभाया है. हाल ही में ब्रहास्त्र की टीम ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया था. फिल्म राजी ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी वहीं फिल्म संजू ने भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था.

Advertisement
Advertisement