देश के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शुमार फिल्मफेयर के 64वें संस्करण में फिल्म राजी का जलवा रहा. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता साथ ही फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. खास बात ये है कि आलिया भट्ट इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. आलिया के अलावा रणबीर कपूर ने भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. रणबीर को अपनी फिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. आलिया इस अवॉर्ड को पाकर इतनी खुश थी कि उन्होंने सबके सामने रणबीर को लेकर अपने दिल की बात बयां कर दी.
आलिया ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'मेघना, मेरे लिए राजी एक ऐसी फिल्म है जिसमें तुम्हारा खून और पसीना लगा है. तुम मेरे लिए बेहद खास हो. विक्की कौशल, तुम्हारे बिना ये फिल्म पूरी ही नहीं हो सकती थी. मेरे मेंटर, पिता और मुझे फैशन पर ज्ञान देने वाले करण जौहर, तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद. आज की रात सिर्फ और सिर्फ प्यार की रात है और मेरे स्पेशल वन, आई लव यू, रणबीर कपूर'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि रणबीर और आलिया पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं. फिल्म 'ब्रहास्त्र' के सेट पर दोनों की करीबियां बढ़ी थीं. रिपोर्ट तो ये भी हैं कि ऋषि कपूर के अमेरिका के लौटने के साथ ही दोनों की शादी की तैयारियां शुरु हो सकती हैं. हालांकि ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है. ये दोनों सितारे पहली बार एक साथ इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल निभाया है. हाल ही में ब्रहास्त्र की टीम ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया था. फिल्म राजी ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी वहीं फिल्म संजू ने भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था.
View this post on Instagram