scorecardresearch
 

करण जौहर के नए मेहमान को आलिया ने किया Kiss, शेयर की तस्वीर

डायरेक्टर करण जौहर ने आलिया भट्ट की एक क्यूट तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह करण के घर के नए मेहमान यानी उनके पेट डॉगी को किस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

मशहूर डायरेक्टर करण जौहर के घर एक नया मेहमान आया है. अब आप सोच रहे होंगे कि करण ने कब शादी कर ली? दरअसल हम बात कर रहे हैं करण के पेट डॉग की, जिसने हाल ही में करण के घर में एंट्री ली है और घर आने के साथ ही उसका नाम भी रख दिया गया है.

जी हां, इस डॉगी का नाम 'नोबु जौहर' रखा गया है. करण ने इंस्टाग्राम पर नोबु के साथ आलिया की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह डॉगी को किस करती नजर आ रही हैं.

करण ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'परिवार का नया सदस्य...नोबु जौहर...आलिया ने इसे सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है.'

New member of the family....NOBU JOHAR...@aliaabhatt launches him on social media

A photo posted by Karan Johar (@karanjohar) on

बता दें कि आलिया के सितारे इनदिनों बुलंद हैं. कुछ समय पहले आई उनकी फिल्म 'कपूर एंड संस' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन सिद्धार्थ के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. वहीं, आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में बिहारी लड़की के किरदार में आलिया को देखने के लिए भी फैन्स बेकरार हैं.

Advertisement
Advertisement