scorecardresearch
 

करीना से नहीं की जानी चाहिए आलिया की तुलना: शाहिद कपूर

एक्टर शाहिद कपूर का मानना है कि आलिया भट्ट की तुलना करीना से नहीं की जानी चाहिए. आलिया की तुलना अक्सर शाहिद की पूर्व प्रेमिका करीना से की जाती है.

Advertisement
X
आलिया और करीना (फाइल फोटो)
आलिया और करीना (फाइल फोटो)

एक्टर शाहिद कपूर का मानना है कि आलिया भट्ट की तुलना करीना से नहीं की जानी चाहिए. आलिया की तुलना अक्सर शाहिद की पूर्व प्रेमिका करीना से की जाती है.

Advertisement

शाहिद का कहना है, 'किसी भी यंग स्टार के लिए यह काफी बड़ी बात है कि लोग करीना जैसी बातें आलिया में देखते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि दोनों में समानताएं हैं क्योंकि दोनों अलग हैं और अपना काम बेहतर ढंग से करती हैं.'

शाहिद ने 'शानदार' के ट्रेलर लॉन्च के वक्त बताया, 'करीना एक स्थापित एक्ट्रेस हैं वहीं आलिया ने भी अभी तक अच्छा काम किया है. बस कॉमन यही हो सकता है कि 'जब वी मेट ' की तरह 'शानदार' भी एक बेहतरीन लव स्टोरी है.'

करीना काफी समय के बाद शाहिद के साथ फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगी. फिल्म 'शानदार' को 'क्वीन' फेम विकास बहल डायरेक्ट ने डायरेक्ट किया है जिसमें शाहिद के पिता पंकज कपूर भी होंगे.

 

Advertisement
Advertisement