scorecardresearch
 

आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लव अफेयर की सच्चाई क्या है?

बॉलीवुड की यंग एक्टर आलिया भट्ट जितनी फिल्मों और जोक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं उतने ही उनके को-स्टार के साथ रिश्ते भी चर्चा में रहते हैं.

Advertisement
X
Alia Bhatt and Sidharth Malhotra
Alia Bhatt and Sidharth Malhotra

बॉलीवुड की यंग एक्टर आलिया भट्ट  जितनी फिल्मों और जोक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं उतने ही उनके को-स्टार के साथ रिश्ते भी चर्चा में रहते हैं.

Advertisement

बॉलीवुड की इस यंग स्टार की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में उनके को-स्टार वरुण धवन संग अफेयर भी खूब चर्चा में रहा. यह चर्चा उनकी फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' तक जारी रही फिर उनकी अजुर्न कपूर के साथ फिल्म आई '2 स्टेट्स'. इस फिल्म के बाद आलिया का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा.

आलिया अफेयर की चर्चा से खुश
लेकिन अब आलिया का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जा रहा है. सिद्धार्थ आलिया संग आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में नजर आएंगे. अकसर आलिया अपनी हर फिल्म के को-स्टार के साथ अफेयर की चर्चाओं के चलते सुर्ख‍ियों में रही हैं. लेकिन आलिया खुद पर मीडिया और उनके फैन्स द्वारा बनाई जा रही इन सब चर्चाओं से खुश हैं.

आलिया के लिए अफेयर टॉक बनी गेम
आलिया ने अपने अफेयर को लेकर डीएनए में दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'अब हालात यह है कि यह चर्चाएं मुझे गेम जैसी लगती हैं और मैं इसे मीडिया के साथ खेलना चाहती हूं. लोग मेरे अफेयर के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं और इसके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक भी रहते हैं. इसलिए मैं कुछ नहीं बोलना चाहती, जिसे जो सोचना है सोचे, मुझे इन बातों की कोई परवाह नहीं.

Advertisement
Advertisement