scorecardresearch
 

'हाइवे' में आलिया भट्ट ने गाया गाना

आलिया अभी एक फिल्म पुरानी ही हुई हैं, लेकिन उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वे यहां लंबी पारी खेलने आई हैं. तभी तो उन्होंने हाइवे जैसी अलग किस्म की फिल्म चुनी है, और यही नहीं फिल्म में वे गाना भी गा रही हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

आलिया अभी एक फिल्म पुरानी ही हुई हैं, लेकिन उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वे यहां लंबी पारी खेलने आई हैं. तभी तो उन्होंने 'हाइवे' जैसी अलग किस्म की फिल्म चुनी है. यही नहीं, फिल्म में वे गाना भी गा रही हैं. फिल्म का म्युजिक ए.आर. रहमान ने दिया है. सूहा साहा गाना आलिया ने गाया है और उनके साथ पाकिस्तानी जोड़ी जेब और हानिया ने भी इसमें आवाज दी है.

Advertisement

फिल्म में वीरा (आलिया) और महाबीर (रणदीप हुड्डा) सड़क के जरिये उत्तर भारत के छह राज्यों से गुजरते हैं. सफर पंजाब के मैदानी इलाके से शुरू होता है और हिमाचल प्रदेश से गुजरता है. जहां वीरा यह लोरी गाती हैं और महाबीर को अपने बचपन की याद हो आती है. इम्तियाज और रहमान इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि अगर इस गाने का एक पैरा आलिया गाएं तो इससे सीन में और गहराई आ जाएगी.

ए.आर. रहमान कहते हैं, “हमने हाइवे में सूहा साहा लोरी डाली है. इम्तियाज ने बताया कि आलिया की आवाज बेहतरीन है और मुझे उन पर यकीन नहीं हुआ. फिर उन्होंने गाना सीखा और गाया. मैं उनके इस नए हुनर से काफी इम्प्रेस हुआ. हमने उन्हें परफेक्ट गाने के लिए तैयार करने की खातिर कुछ मेहनत की. उन्होंने दो बार प्रैक्टिस की, और यह गाना बहुत ही बेहतर ढंग से गाया.”

Advertisement

इससे उत्साहित आलिया कहती हैं, “मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है. मैं बाथरूम सिंगर हूं, लेकिन मुझे रहमान सर के साथ गाना गाने का मौका मिला, यकीन ही नहीं हो रहा है. यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है, न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अब तो गायकी के भी लिए.”

Advertisement
Advertisement