क्यूटत्व की अवस्था को प्राप्त कर चुकी मगर जालिम इंटरनेट जोक्स की शिकार एक्ट्रेस आलिया भट्ट को चोट लग गई. ये हादसा हुआ उनकी अगली फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के सेट पर. मगर हौसला तो देखिए इस बहादुर बाला का. चोट लगी, फिर भी बदस्तूर गाने की शूटिंग करती रहीं.
एक बॉलीवुड न्यूज सोर्स के मुताबिक चोट लगते ही सेट पर मौजूद कई लोगों ने आलिया को अस्पताल जाने की हिदायत दी. मगर महेश भट्ट की यह छोटी साहिबजादी बोलीं, काम पूरा खत्म कर ही जाऊंगी. खैर, आलिया अस्पताल गईं. वहां उनका एक्सरे हुआ और फिर इत्तला की गई कि उनके पैर का लिगामेंट चोटिल हो गया है. अब उन्हें 10 दिनों तक बिस्तर पर आराम करना होगा.
आलिया आपकी सेहत जल्द दुरुस्त हो. खैरख्वाहों को बता दें कि आलिया की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में उनके हीरो वरुण धवन हैं. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसका एक गाना कुड़ी सैटरडे सैटरडे करती रहदीं है इन दिनों पार्टियों में फ्लोर तोड़ने का पुनीत काम करवा रहा है.