आपको पता है खाली वक्त में आपके चहेते एक्टर्स कुकिंग भी करते हैं और कई एक्टर्स तो बेहतरीन खाना भी बनाते है. लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी बॉलीवुड सितारों को कुकिंग आती है कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ सैंडविच बनाना आता है. जी हां हम बात कर रहे हैं हाइवे की एक्ट्रेस आलिया भट्ट की.
मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब आलिया भट्ट से पूछा गया कि वो खाने में क्या बना लेती हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं सैंडविच बना सकती हूं'. वैसे कुछ दिनों पहले जब आलिया भट्ट फराह खान के शो पर आई थीं तो उन्होंने गौतम गुलाटी के साथ मिलकर स्पैनिश ऑमलेट बनाया था.
आलिया भट्ट ने बताया कि करण जौहर भी स्वादिष्ट केक बना लेते हैं. आलिया इन दिनों अपनी फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक और फिर करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि ' की शूटिंग भी शुरू करेंगी.