scorecardresearch
 

इमरान हाशमी, कृति के इस आदत से हैं बेहद परेशान, दोनों में बातचीत हो गई है बंद

फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के बीच तो लड़ाई आम बात है. अब इसी लिस्ट में इमरान हाशमी और 'राज रीबूट' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति खरबंदा का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल इमरान, कृति की एक आदत से बेहद परेशान हैं.

Advertisement
X
इमरान हाशमी और कृति खरबंदा
इमरान हाशमी और कृति खरबंदा

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में इमरान हाशमी अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. सेट हो या कोई इवेंट, इमरान हर जगह समय पर पहुंचते हैं. लेकिन बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने हर जगह लेट पहुंचने की आदत ही बना ली है.

इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. खबर है कि कृति खरबंदा, जो 'राज रीबूट' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं, ने अपने अनुशासनहीनता से इमरान हाशमी को परेशान कर रखा है. कृति शूटिंग के पहले दिन से ही सेट पर लेट आती हैं.

हाल ही में इमरान और कृति दोनों को अपनी फिल्म के लिए ज्वाइंट इंटरव्यू देना था. इमरान तो एक प्रोफेशनल की तरह एकदम समय पर आ गए लेकिन कृति समय से आधा घंटा लेट थीं. इससे इमरान ने अपना आपा खो दिया और अपने मैनेजर पर जमकर बरसे. इसके बाद इमरान के मैनेजर और कृति की टीम में कहासुनी हो गई.

Advertisement

रिपोर्ट्स की माने तो अब इमरान और कृति ने आपस में बातचीत बंद कर दी है. इससे फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट को यह डर है कि दोनों की लड़ाई से फिल्म के प्रमोशन में दिक्कत आएगी.

Advertisement
Advertisement