scorecardresearch
 

क्या कसौटी जिंदगी की-2 की एक्ट्रेस 'प्रेरणा-कोमोलिका' में चल रहा झगड़ा?

फिल्मों में व्यस्त हिना खान के कसौटी 2 छोड़ने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि हिना खान टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहकर बॉलीवुड का रुख करने वाली हैं.

Advertisement
X
हिना खान (इंस्टाग्राम)
हिना खान (इंस्टाग्राम)

Advertisement

पिछले कई दिनों से कसौटी जिंदगी की-2 की लीड एक्ट्रेसेस हिना खान और एरिका फर्नांडिस के बीच अनबन की खबरें हैं. दोनों शो का अहम हिस्सा हैं. एरिका शो में प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं. जबकि हिना खान, कोमोलिका के निगेटिव कैरेक्टर में हैं. कहा तो ये भी गया कि डायरेक्टर के कट कहने के वावजूद वे आपस में बातचीत नहीं करते. दोनों अदाकारों के बीच अनबन की अटकलों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा हो गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने मनमुटाव को खारिज किया है. सूत्र का कहना है कि ''हिना और एरिका ने अभी तक एक-दूसरे के साथ कम ही सीन शूट किए हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करती हैं. ये जरूरी नहीं कि दो लोग काम करते हुए जल्द ही कनेक्ट हो जाए. एरिका और हिना दोनों व्यक्तिगत तौर पर अच्छी हैं और एक-दूसरे के लिए खुश हैं.''

Advertisement

🌞Hello Sunshine @tripzarora

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

A post shared by Erica Fernandes FAN (@ericajfernandess) on

Happy birthday to this handsome yet crazy man. When it comes to being a great friend and a great guy nothing compares . Cheers to you today 🥂Wishing you all the love, happiness and success in life Partho . Always keep that kid in u alive . 🤗😘🥳🥂 @the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

वैसे ऑन-स्क्रीन चाहे दोनों कम नजर आए, लेकिन ऑफ-स्क्रीन भी उनकी साथ में कोई तस्वीर नहीं दिखती. इस पर सूत्र ने कहा- ''अगर दोनों साथ में फोटो शेयर नहीं करती तो इसका मतलब ये नहीं है कि वे नेगेटिव वाइब्स साझा करती हैं.''

दूसरी तरफ, पिछले दिनों कसौटी के लीड एक्टर पार्थ सामथान का जन्मदिन था. जिसमें पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. लेकिन हिना खान नजर नहीं आईं. खबरें यह भी आईं कि पार्टी में हिना को इंवाइट ही नहीं किया गया था. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसपर हिना खान का कोई रिस्पॉन्स नही है.

Reddd❤️ Coz Komo is a Teekhi Laal Mirchi 🔥PostWeddingKomoSwag❤️ @tripzarora

Advertisement

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

🤓🥳 #abouttheothernight Outfit by @doreemumbai Earring by @rimayu07 Rings by @tangoroom @rimayu07 Clutch by @houseofvian Styled by @shrushti_216

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

फिल्मों में व्यस्त होने के चलते हिना खान के कसौटी-2 छोड़ने की भी खबरें हैं. उनकी जगह एक्ट्रेस अलीशा पनवर कोमोलिका का रोल निभा सकती है. कहा जा रहा है कि हिना खान टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहकर बॉलीवुड का रुख करने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement