scorecardresearch
 

जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के सेट से प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट की रणवीर के संग तस्वीर

जोया अख्तर की अगली फिल्म दिल धड़कने दो के पहले शिड्यूल में ही कई लोगों ने अपनी तकरार भुला दी है. पहले तो अनुष्का शर्मा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ सुलह कर ली. फिर प्रियंका चोपड़ा ने भी रणवीर को माफ कर दिया.

Advertisement
X

जोया अख्तर की अगली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के पहले शिड्यूल में ही कई लोगों ने अपनी तकरार भुला दी है. पहले तो अनुष्का शर्मा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ सुलह कर ली. फिर प्रियंका चोपड़ा ने भी रणवीर को माफ कर दिया.

Advertisement

प्रियंका और रणवीर के बीच उनकी पिछली फिल्म ‘गुंडे’ के प्रमोशन के दौरान कुछ रार हो गई थी. बताया जाता है कि प्रियंका को लगा कि वह इंडस्ट्री में सीनियर हैं और रणवीर उनके इर्द गिर्द कुछ ज्यादा ही स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं. एक इवेंट के दौरान रणवीर ने प्रियंका की तरफ फ्लाइंग किस उछाला था. इसके बाद से प्रियंका चोपड़ा ने उनसे किनारा करना शुरू कर दिया था.

फिल्म दिल धड़कने दो का पहला शेड्यूल एक क्रूज पर शूट हो रहा है. इस शूटिंग के दौरान की ही प्रियंका ने एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें उनके साथ रणवीर नजर आ रहे हैं. इसके बाद अटकलें शुरू हो गईं कि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है.

प्रियंका के ट्वीट में तीन तस्वीरों का एक कोलाज है. इसमें से एक तस्वीर में रणवीर पाउट पोज (होठों को राउंड घुमाकर चुम्मी वाली मुद्रा) भी दे रहे हैं. इसमें उनके साथ फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर और प्रियंका चोपड़ा भी हैं. प्रियंका ने इस फिल्म के लोगों को ड्रीम टीम की संज्ञा दी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement