scorecardresearch
 

हरफनमौला विशाल भारद्वाज

सिनेमा को घोलकर पीने की बातें कहावतों में ही सुनी जाती रही हैं लेकिन विशाल भारद्वाज ने इसे सच कर दिखाया है. निर्माता-निर्देशक और संगीतकार की कुर्सी संभालने वाले विशाल 'एक थी डायन' से कोरियोग्राफर भी बनने जा रहे हैं.

Advertisement
X
विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज

अब तक सिनेमा को घोलकर पीने की बातें कहावतों में ही सुनी जाती रही हैं लेकिन विशाल भारद्वाज ने इसे सच कर दिखाया है.

Advertisement

निर्माता-निर्देशक और संगीतकार की कुर्सी संभालने वाले विशाल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कोरियोग्राफर बनने का बीड़ा भी उठा लिया है. फिलहाल जिस फिल्म से विशाल ने कोरियोग्राफर बनने का सपना साकार किया है वह है बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनने वाली ‘एक थी डायन’.

इस हॉट नंबर ‘यारम’ गीत की तर्ज़ खुद विशाल ने बनाई है और गीत लिखे हैं गुलज़ार ने. यह हॉट गीत सीरियल किसर इमरान हाशमी, हॉट हुमा कुरैशी और चार्मिंग कल्कि केकलन पर फिल्माया गया है.

फिल्म के डायरेक्टर कन्नन अय्यर कहते हैं, ‘यह गीत विशाल की फिल्मों में फिल्माए गए सभी हॉट गीतों में सबसे बेहतरीन और मदमस्त कर देनेवाला है. विशाल ने जब इस गाने की तर्ज़ बनाई उसी दौरान उन्होंने इसे कोरियोग्राफ करने का फैसला कर लिया था. ज़ाहिर सी बात है गीत की शुरुआत से ही उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से समझ लिया कि वही इस गीत के साथ बेहतर न्याय कर सकते थे.’

Advertisement

यूं तो सभी जानते हैं कि विशाल का म्युज़िक सेंस कितना ज़बर्दस्त है लेकिन इस हॉट गीत से विशाल का वो पहलू भी लोगों के सामने आ गया है जिससे उनके चाहने वाले अब तक अंजान थे.

Advertisement
Advertisement