अभिनेता इमरान हाशमी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनके अनुसार, मामा महेश भट्ट अपनी फिल्म 'मिस्टर एक्स' की बजाय कुणाल देशमुख की 'राजा नटवरलाल' को तवज्जो दिए जाने की वजह से उनसे नाराज हैं. ऐसी खबर थी कि इमरान ने 'मिस्टर एक्स' की शूटिंग करने की बजाय 'राजा नटवरलाल' के प्रचार के लिए कुछ दिन निकाले और इस वजह से भट्ट नाराज हो गए, क्योंकि उनकी टीम इमरान के साथ जल्द शूटिंग पूरी करना चाहती थी.
इमरान ने बताया, 'मैं खुदगर्जी के चलते यहां इस फिल्म (राजा नटवरलाल) के प्रचार के लिए आया हूं और वे (महेश, मुकेश और विक्रम भट्ट) उसे समझ गए. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं.'
29 अगस्त को रिलीज हो रही 'राजा नटवरलाल' में परेश रावल, के के मेनन और पाकिस्तानी मॉडल-अभिनेत्री हुमैमा मलिक भी हैं.