पीएम मोदी का 'सेल्फी विद डॉटर्स' की पहल पर पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने वाली सीपीआई(एमएल) नेता और सोशल ऐक्टिविस्ट कविता कृष्णन के खिलाफ ट्विटर पर जंग छिड़ गई है.
पीएम मोदी की इस पहल की आलोचना करने वाली कविता कृष्णनन के खिलाफ जहां कई ट्वीट किए जा रहे हैं वहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा माने जाने वाले एक्टर आलोक नाथ ने कविता कृष्णनन ट्विटर पर गाली तक दे डाली. हालांकि कई लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को हटा दिया. लेकिन कविता कृष्णनन ने उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. आलोक नाथ ने कविता कृष्णन को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा 'जेल द बिच'.
कविता ने फेसबुक और ट्विटर पर आलोक के ट्वीट के बारे में लिखा,' आलोक नाथ जैसे मोदी भक्त जो औरतों के लिए 'बिच' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं वे बेटियों और बहनों के लिए महान काम
करेंगे.'
Modi bhakts like @aloknath who call women 'b.....h' will do a great job of
respecting daughters, sisters. https://t.co/Z6Nt9dRl8x
— Kavita
Krishnan (@kavita_krishnan) June 29,
2015
गौरतलब है कि पीएम मोदी के सेल्फी विद
डॉटर्स की मुहीम के लिए कविता कृष्णनन ने ट्वीट कर लिखा था, 'असमर्थ पीएम के साथ सेल्फी लेने से सावधान रहें उनका रिकॉर्ड
बेटियों का पीछा करने का रहा है. '
Careful before
sharing #SelfieWithDaughter with #LameDuckPM. He has a record of stalking
daughters.
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 28, 2015