जाने-माने कवि आलोक श्रीवास्तव की कविताएं फिल्म 'वोदका डायरीज' में सुनने को मिलेंगी. फिल्म में केके मेनन और राइमा सेन हैं. फिलहाल कुल्लू-मनाली में फिल्म की शूटिंग हो रही है.
इस फिल्म के साथ कुशल श्रीवास्तव बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. आपको बता दें कि आलोक की कविताओं को जगजीत सिंह और अमिताभ बच्चन भी अपनी आवाज में पेश कर चुके हैं.
आलोक ने 'वोदका डायरीज' के बारे में बताया कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री की तहकीकात है, लेकिन अलग स्टाइल में बन रही है. फिल्म में एक ऐसा किरदार है जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है. आलोक ने फिल्म को बेहद खास और अनूठा अनुभव बताया.