1997 में रिलीज हुई एलबम 'तुम तो ठहरे परदेसी' से पॉपुलर हुए गायक और संगीतकार अल्ताफ राजा जल्द ही इसका दूसरा पार्ट ला रहे हैं.
उनका कहना है कि वह इस गाने को दिवाली से पहले रिलीज करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं 'तुम तो ठहरे परदेसी पार्ट 2' पर काम
करने में व्यस्त हूं.' उन्होंने कहा, 'इसमें कम से कम चार से पांच गाने होंगे. एलबम दिवाली से पहले रिलीज होगी. एलबम वीनस कंपनी
के तहत रिलीज होगी. अल्ताफ को उम्मीद है कि उनके आने वाले एलबम को संगीत प्रेमियों द्वारा पसंद किया जाएगा.
अल्ताफ ने कहा, 'मेरी इस नई एलबम में सभी गाने बहुत मजेदार हैं. मुझे भरोसा है कि लोग इसे जरूर पसंद करेंगे.' अल्ताफ ने हाल ही में फिल्म 'हंटर' में 'दिल लगाना' गाना भी गाया है, यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
देखें अल्ताफ राजा का मशहूर गाना 'तुम तो ठहरे परदेसी':
इनपुट: IANS