scorecardresearch
 

Hunterrr फिल्म में अल्ताफ राजा द्वारा गाया गाना हुआ रिलीज

अल्ताफ राजा एक बार फिर अपने यूनीक स्टाइल की गायकी लेकर हाजिर हैं. अल्ताफ राजा का नया गाना 'दिल लगाना' रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Altaf Raja and Gulshan devaiah
Altaf Raja and Gulshan devaiah

अल्ताफ राजा एक बार फिर अपने यूनीक स्टाइल की गायकी लेकर हाजिर हैं. अल्ताफ राजा का नया गाना 'दिल लगाना' रिलीज हो गया है.

Advertisement

अल्ताफ ने यह गाना आने वाली फिल्म 'हंटर' के लिए गाया है. यह गाना फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और अल्ताफ राजा पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में कॉमेडी रोमांस की झलक दिखाई गई है. गानों में शायरी करने वाले स्टाइल के लिए मशहूर अल्ताफ राजा ने इस गाने में भी अपनी खास शायरी का तड़का लगाया है. इस गाने को लिखा और कंपोज किया है खामोश शाह ने. सेक्स कॉमेडी पर बेस्ड फिल्म हंटर 20 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है हर्षवर्धन कुलकर्णी ने.

देखें Hunterrr फिल्म से अल्ताफ राज का गाना 'दिल लगाना':

Advertisement
Advertisement