scorecardresearch
 

Latest Web Series ALTBalaji App: बोल्ड कंटेंट की भरमार, ऐसा है एकता कपूर का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पोर्टल

Latest Web Series ALT Balaji App: एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की सबसिडरी के तौर पर लॉन्च की गई ALT Balaji एप्लीकेशन और वेबसाइट काफी कम दाम में एक्सेसिबल है.

Advertisement
X
रागिनी MMS का पोस्टर
रागिनी MMS का पोस्टर

Advertisement

स्मार्टफोन अब लोगों के लिए एक ऐसी मल्टीटास्किंग मशीन बन चुका है जिसके जरिए आप कई सारे काम कर सकते हैं. आपका फोन आपके लिए वॉलेट से लेकर कैमरा तक और न्यूजपेपर से लेकर कैलकुलेटर तक हर चीज का काम कर रहा है. ऐसे में एंटरटेनमेंट कैसे पीछे रह जाता. शुरू में लोग मोबाइल पर गेम्स खेल कर खुद को एंटरटेन किया करते थे लेकिन आज के वक्त में ढेरों ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए आप मोबाइल पर खुद को एंटरटेन कर सकते हैं.

क्योंकि अब फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक और कार्टून्स से लेकर डॉक्यूमेंट्री तक सब कुछ मोबाइल पर ही उपलब्ध है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और वूट जैसी तमाम एप्लीकेशन्स हैं जो कि दर्शकों को उनका पसंदीदा एंटरटेनमेंट मोबाइल स्क्रीन पर ही उपलब्ध करवा रही हैं. ऐसी ही एक एप्लीकेशन है एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की सबसिडरी के तौर पर लॉन्च की गई ALT Balaji एप्लीकेशन और वेबसाइट.

Advertisement

कितने में मिलता है सब्सक्रिप्शन?

इस एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन पर आप बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा बनाई गई तकरीबन सभी फिल्में और वेब शोज देख सकते हैं. ALT Balaji एप्लीकेशन की खास बात ये है कि जहां नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे एप आपसे मोटी फीस लेते हैं वहीं ये एप्लीकेशन काफी कम दाम में एंटरटेनमेंट उपलब्ध कराती है. यूजर्स महज 100 रुपये में 3 महीने और 300 रुपये में  साल भर तक इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो क्या शाहरुख खान ने फाइनल कर ली है अपनी अगली फिल्म? मिला हिंट

बिग बॉस फिनाले पर अक्षय करेंगे सूर्यवंशी टीजर लॉन्च, कटरीना भी दिखेंगी

अब बात करते हैं इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध कंटेंट के बारे में. यहां आपको बेहिसाब बोल्ड कंटेंट देखने को मिलता है. बेकाबू से लेकर ब्रोकेन तक और वर्जिन भास्कर से लेकर रागिनी एमएमएस तक इस एप्लीकेशन पर आपको खूब सारा बोल्ड कंटेंट देखने को मिलता है. चर्चित वेब सीरीज गंदी बात के पूरे 4 सीजन इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध हैं जो इस एप्लीकेशन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट्स में से एक है.

Advertisement
Advertisement