वक्त के साथ चीजें और ज्यादा कॉम्पैक्ट और हैंडी होती जा रही हैं. फिर चाहे वो आपका एंटरटेनमेंट ही क्यों ना हो. छोटे पर्दे, बड़े पर्दे और रेडियो के बाद अब मोबाइल एंटरटेनमेंट ने एक बिलकुल नए तरह की क्रांति लाई है. अपनी पसंद की मुताबिक अलग-अलग तरह की वेब सीरीज और फिल्में जब मर्जी जहां मर्जी देखी जा सकती हैं.
इस मोबाइल एंटरटेनमेंट को मोबाइल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन्स ने. वूट ऐसी ही कुछ एप्लीकेशन्स में से एक है जो यूजर्स को पेड और नॉन पेड बेसिस पर ढेरों टीवी शोज और फिल्में देखने का विकल्प देता है. वायकॉम 18 नेटवर्क का ये एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है.
सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया
इस एप्लीकेशन पर वायकॉम 18 नेटवर्क के कई सुपरहिट शोज जैसे बिग बॉस, स्प्लिट्सविला, नागिन, छोटी सरदारनी, शुभारंभ और शक्ति अस्तित्व के अहसास की देखे जा सकते हैं. एप्लीकेशन के पेड वर्जन पर वायकॉम 18 के चैनल्स लाइव भी देखे जा सकते हैं जबकि नॉन पेड वर्जन पर ये शोज विद एड देखने पड़ते हैं.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
एप्लीकेशन हिंदी, कन्नड़, गुजराती, मराठी और बंगाली भाषा में उपलब्ध है और बात करें इसके मंथली सब्सक्रिप्शन की तो दिलचस्प बात ये है कि नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की तरह वेब सीरीज और शोज देखने के लिए वूट आपसे कोई मंथली फीस नहीं लेता है. लेकिन यदि आपको लाइव टीवी देखना है तो आपको भुगतान करना होगा.