scorecardresearch
 

अजगर देख अली गोनी को याद आईं नागिन स्टार्स, पूछा- कहीं ये तुम तो नहीं

टीवी एक्टर अली गोनी ने पेड़ पर चढ़ते अजगर को देखकर नागिन स्टार्स के मजे लिए. उन्होंने टीवी एक्ट्रेस जैसम‍ीन भसीन, सुरभ‍ि ज्योति और अनीता हंसनंदानी से यह सवाल किया.

Advertisement
X
अली गोनी
अली गोनी

Advertisement

हाल ही में ये है मोहब्बतें स्टार अली गोनी का सामना एक विशाल अजगर से हुआ. दरअसल, उन्होंने पेड़ पर चढ़ते हुए एक विशाल अजगर को देखा जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लेकिन उनके इस वीडियो से ज्यादा नागिन स्टार्स से पूछा गया उनका सवाल लोगों का ध्यान खींच रहा है.

अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रास्ते में अपने दोस्त से मिला लेकिन थोड़ा कनफ्यूज्ड था कि कहीं ये तुम तो नहीं- जैसम‍ीन भसीन, सुरभ‍ि ज्योति और अनीता हंसनंदानी? तुम्हें क्या लगता है ये कौन ? नीचे जवाब ?' अली ने एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन की स्टार्स जैसमीन भसीन, सुरभ‍ि ज्योति और अनीता हंसनंदानी के मजे लेते हुए यह सवाल किया है. उनके इस सवाल पर एक्ट्रेसेज ने जवाब भी दिया है. जैसमि‍न ने जवाब में हंसने वाली इमोजी भेजी जबकि सुरभ‍ि ने अली से इस जगह के बारे में पूछा है. 

Advertisement

View this post on Instagram

Met my friend on the way today.. but was lil confused 🤷🏻‍♂️.. was it you @jasminbhasin2806 or @surbhijyoti or @anitahassanandani ??? 😂🤣 😂😂😂 Who do u think this was?? Mention down 👇🏼 😂

A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 ~ علی گونی (@alygoni) on

हार्दिक पंड्या की मंगेतर के बाद अब किसे डेट कर रहे हैं अली?

अली पिछले दिनों अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक के कारण चर्चा में आए थे. दरअसल क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या संग नताशा की सगाई होने के बाद दोनों के एक्स-कपल के रिएक्शन आए थे. इसमें नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड अली ने दोनों को बधाई दी थी. हालांकि अब खबर है कि वे नागिन स्टार जैसमीन भसीन को डेट कर रहे हैं. अली सोशल मीडिया पर जैसमीन के साथ अक्सर फोटोज भी शेयर करते हैं.

अली गोनी एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्ल‍िट्सविला के कारण लाइमलाइट में आए थे. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. इनमें कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां और ये है मोहब्बतें शामिल है. वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में भी पार्ट ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement