scorecardresearch
 

HIV पॉजिटिव एक्टर चार्ली शीन के साथ नर्स ने बनाए असुरक्षित यौन संबंध

नर्स अमांडा ब्रूस ने स्वीकार किया है कि उसने एक्टर चार्ली शीन के साथ आठ महीने तक डेटिंग की और यह जानते हुए भी कि शीन एचआईवी पॉजिटिव हैं, उनके साथ असुरक्षित संबंध बनाए.

Advertisement
X
चार्ली शीन
चार्ली शीन

नर्स अमांडा ब्रूस ने स्वीकार किया है कि उसने एक्टर चार्ली शीन के साथ आठ महीने तक डेटिंग की और यह जानते हुए भी कि शीन एचआईवी पॉजिटिव हैं, उनके साथ असुरक्षित संबंध बनाए.

Advertisement

एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, नर्स ने अमेरिकी टीवी शो 'द डॉ ओज शो' में बुधवार को यह स्वीकार किया. एचआईवी पॉजिटिव के साथ संबंध बनाने के कारण के बारे में नर्स ने कहा, 'हम लंबे समय तक प्रेमी-प्रेमिका थे. हम अंतरंग थे. जब आप किसी से प्रेम करते हैं तो आप उसके नजदीक जाना चाहते हैं.' हालांकि दोनों का अब अलगाव हो चुका है, फिर भी नर्स का कहना है कि दोनों काफी करीब हैं. हालांकि अब उनके बीच यौन संबंध नहीं होते.

ब्रूस ने इस बात का खुलासा भी किया कि वह एचआईवी नेगेटिव हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement