नर्स अमांडा ब्रूस ने स्वीकार किया है कि उसने एक्टर चार्ली शीन के साथ आठ महीने तक डेटिंग की और यह जानते हुए भी कि शीन एचआईवी पॉजिटिव हैं, उनके साथ असुरक्षित संबंध बनाए.
एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, नर्स ने अमेरिकी टीवी शो 'द डॉ ओज शो' में बुधवार को यह स्वीकार किया. एचआईवी पॉजिटिव के साथ संबंध बनाने के कारण के बारे में नर्स ने कहा, 'हम लंबे समय तक प्रेमी-प्रेमिका थे. हम अंतरंग थे. जब आप किसी से प्रेम करते हैं तो आप उसके नजदीक जाना चाहते हैं.' हालांकि दोनों का अब अलगाव हो चुका है, फिर भी नर्स का कहना है कि दोनों काफी करीब हैं. हालांकि अब उनके बीच यौन संबंध नहीं होते.
ब्रूस ने इस बात का खुलासा भी किया कि वह एचआईवी नेगेटिव हैं.
इनपुट: IANS