समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे. कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. अमर सिंह उन चुनिंदा नेताओं में से रहे हैं जिनकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अच्छी जान-पहचान रही है. अमर सिंह के निधन के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बिग बॉस फेम डॉली बिंद्रा ने अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है और कहा कि- ''ये जानकर बहुत दुख हुआ कि अमर सिंह इस दुनिया में नहीं रहे.'' उनके अलावा बिग बॉस फेम तहसीन पूनावाला ने भी अमर सिंह के साथ की अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा- अमर सिंह के निधन की खबर से टूटा महसूस कर रहा हूं. वे सिंगापुर से इलाज करा कर आए थे पुणे और हमारे यहां रुके थे. वे हमारी शादी में भी खास मेहमान थे. मैं उनसे बेहद प्यार करता था और उन्हें मिस करूंगा. ओम शांति.
May you rest in peace #AmarSingh ji. I still remember our chance meeting when coincidently we got adjoining seats in the craft, while flying to Bangkok for IIFA-2018. We talked a lot about cinema, poetry but nothing political. You will be missed.
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 1, 2020
Sad to hear about #AmarSingh no more pic.twitter.com/xBDXzO3y7D
— Dolly Bindra (@DollyBindra) August 1, 2020
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस, पुलिस को मिले अहम सुराग
कार्तिक ने शेयर किया 'दिल बेचारा' का फेवरेट सीन, कहा दूसरी बार देख रहा हूं
Deveasted to hear the passing away of #AmarSingh ji. This picture was during @mvadera 's store opening . He was in Singapore & flew down the day prior & drove to Pune to be with us. He was even an integral part of our wedding . I will miss him and love him lots.
On Shanti 🙏❤ pic.twitter.com/k2THIErySQ
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) August 1, 2020
अस्पताल से शेयर किया था वीडियो
पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने अस्पताल से वीडियो शेयर किए थे और अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं. उन्होंने कहा- 'हमारे मित्र जो हमारी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ दें. हमेशा मौत हमारे द्वार को खटखटाती है और चली जाती है. एकबार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने स्वीकार नहीं किया. दस साल पहले भी गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ फिर भी लौटकर वापस आ गया. उस हिसाब से देखा जाए तो अबकी बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं.'