scorecardresearch
 

अमेजिंग इरफान खान की हॉलीवुड में रिकॉर्ड तोड़ सफलताएं

बॉलीवुड के सितारे जहां 100-200 करोड़ के फेर में रहते हैं और एक फिल्म होते ही वह बड़ी-बड़ी डींगें हांकने लगते हैं. वहीं एक ऐसा भी सितारा है जिसने कई बार दो हजार करोड़ रु. से ज्यादा की फिल्में दी हैं.

Advertisement
X
Irrfan khan
Irrfan khan

बॉलीवुड के सितारे जहां 100-200 करोड़ के फेर में रहते हैं और एक फिल्म होते ही वह बड़ी-बड़ी डींगें हांकने लगते हैं. वहीं एक ऐसा भी सितारा है जिसने कई बार 2,000 करोड़ रु. से ज्यादा की फिल्में दी हैं, लेकिन आज भी उसका फोकस अपने काम और मजबूत कैरेक्टर्स पर रहता है.

Advertisement

एक के बाद एक लगातार सफलताओं से बॉक्स ऑफिस को गदगद कर देने वाले अमेजिंग इरफान ने यह साबित कर दिया है कि अगर सही टैलेंट है तो मेहनत जरूर रंग लाएगी. आज न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपने टैलेंट के मुरीद बना चुके हैं. इरफान की हाल ही में रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड' को इस साल 50 करोड़ डॉलर (लगभग 3,200 करोड़ रु.) के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाले इरफान भारत के एकमात्र अदाकार हैं. एक बात जो सामने आती है वह यह कि इस विलक्षण अदाकार ने कभी लाइमलाइट में आने के लिए किरदारों को नहीं जिया बल्कि उन्होंने जिन भी किरदारों को जिया, दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शायद यह किरदार बना ही इरफान के लिए था.

Advertisement

उनका यह सफर 2001 में फिल्म 'द वारियर' से शुरू हुआ जो 'द लाइफ ऑफ पाइ' (लगभग 3,800 करोड़ रु.) और 'स्लमडॉग मिलेनेयर' (लगभग 2,400 करोड़ रु.) से होते हुए आज 2015 की 'जुरासिक वर्ल्ड' तक पहुंच गया है. इरफान की अगली हॉलीवुड फिल्म 'इन्फर्नो' है और इसकी सफलता के लिए भी अभी से ही कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement