एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मेकर संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में हिस्सा लेने के बाद कहा कि, 'शूटिंग का एक्सपीरियंस गजब का रहा.' प्रियंका ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'संजय सर के साथ शूटिंग करने का एक्सपीरियंस कमाल का रहा. यह एक करिश्माई अनुभव था. थकी जरूर हूं, लेकिन कल फिर से शूटिंग पर जाने के लिए एक्साइटेड हूं.'
फिल्म में प्रियंका के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी काम कर रहे हैं.
Amazing to shoot with Sanjay Sir.. It's magical.Exhausted but looking forward to shoot again tomorrow..meanwhile..now rehersal for ISL!
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 10, 2014
ऑनस्क्रीन से हट कर अगर ऑफस्क्रीन की बात करें तो प्रियंका ने शनिवार शाम कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के लॉन्चिंग इवेंट में आज परफॉर्म करेंगी. प्रियंका के अलावा इस इवेंट में में संगीतकार सुलेमान मर्चेंट, एक्टर वरुण और कई सिलेब्रिटी परफॉर्मेंस देंगे.