scorecardresearch
 

अमेजन प्राइम की पाताल लोक में दिखेगा 'हथौड़ा त्यागी', टीजर रिलीज

इस किरदार को एक्टर अभिषेक बनर्जी निभा रहे हैं. हमेशा कॉमेडी करते नजर आए अभिषेक का ये रूप देखने में दर्शकों को मजा आने वाला है. उनके कैरेक्टर टीजर में उनकी आवाज काफी सही लग रही है.

Advertisement
X
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी

Advertisement

अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ समय पहले अपनी ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' की घोषणा की थी. निर्माताओं ने पहले एक टीजर जारी किया था और उसके बाद जयदीप अहलावत के किरदार हाथीराम चौधरी से दर्शकों को मुखातिब करवाया था. अब विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी का कैरेक्टर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जो काफी दिलचस्प लग रहा है.

विशाल त्यागी जिन्हें लोकप्रिय रूप से हथौड़ा त्यागी के रूप में जाना जाता है, एक अस्थिर, निर्मम व्यक्ति और सीरियल किलर है. इस किरदार को एक्टर अभिषेक बनर्जी निभा रहे हैं. हमेशा कॉमेडी करते नजर आए अभिषेक का ये रूप देखने में दर्शकों को मजा आने वाला है. उनके कैरेक्टर टीजर में उनकी आवाज काफी सही लग रही है.

View this post on Instagram

miliye #PaatalLok ke sabse bhayanak prani se, naam hai hathoda tyagi.⁣ ⁣ trailer: may 5, 11:34 am

Advertisement

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

View this post on Instagram

jurm aur sachai ki khoj mein kya hathiram ko #PaatalLok ke andhere se guzarna hoga? trailer: may 5, 11:34 am

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

निर्माता सुदीप शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' 15 मई, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी. इसका ट्रेलर 5 मई, 2020 को सुबह 11:34 बजे आएगा. बता दें कि सुदीप शर्मा ने इससे पहले उड़ता पंजाब और एनएच 10 जैसी फिल्मों को लिखा है.

इरफान के जाने से क्यों हो रहा ज्यादा दर्द, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया

जावेद अख्तर ने शराब की बिक्री में छूट का किया विरोध, बोले- इसका अंजाम विनाशकारी होगा

बता दें कि पाताल लोक को अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स तले बनाया है. इस वेब सीरीज में दुनिया का अनजाना और भयानक चेहरा दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement