अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग शो 'बंदिश बैंडिट्स' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसे देखकर इतना तो तय है कि आने वाले दिनों में मनोरंजन के भारी भरकम डोज के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया जाएगा. यह शो 4 अगस्त से शुरू होने वाला है.
अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज में ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी लीड रोल में हैं. उनके अलावा दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, कुणाल रॉय कपूर और राजेश तैलंग भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
'बंदिश बैंडिट्स' में राधे और तमन्ना नाम के किरदारों की कहानी से रुबरू करवाया जाएगा. राधे एक क्लासिकल सिंगर है जो अपने दादा के शास्त्रीय गाने के नक्शे कदम पर चलना चाहता है. वहीं, तमन्ना भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार बनने के सपने के साथ एक उभरती पॉप सेंसेशन हैं. लेकिन, तमन्ना के प्यार में पड़ने के बाद राधे की पूरी दुनिया पलट जाती है.
तमन्ना को सुपरस्टारडम हासिल करवाने और अपने संगीत व अपने परिवार की विरासत को पूरा करने के बीच फंसे राधे, क्या अपने पास मौजूद हर चीज को खोने के जोखिम में दोनों का सामना करने में सफल होंगे? इन दो कैरेक्टर्स की जिंदगी को पेश करती है बंदिश बैंडिट्स. फिलहाल ट्रेलर देखकर फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
दुल्हन बनने जा रही लड़कियों के लिए मीरा राजपूत की खास सलाह, जरूर करें ये काम
ईशान खट्टर-सिद्धांत चतुर्वेदी संग भूत भगाएंगी कटरीना कैफ, ये रहा फर्स्ट लुक
शो में दस एपिसोड्स हैं. म्यूजिक करियर पर बने इस सीरीज में शंक-एहसान-लॉय का ओरिजिनल साउंड ट्रैक सुनने को मिलेगा. संगीत की दुनिया के इन तीन बादशाहों का यह डिजिटल डेब्यू है. बंदिश बैंडिट्स के अलावा और भी एंटरटेनिंग शोज दर्शकों के लिए आने वाले हैं.