मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सोमवार को गणेश पूजन का आयोजन हुआ. इस खास मौके पर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया. गणपति सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे.
आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रेखा, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम एंटीलिया में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. एंटीलिया में हुए गणपति पूजन का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुकेश अंबानी के घर पर आयोजित हुए गणेश पूजन के वीडियो में बॉलीवुड के सितारे अंबानी परिवार संग खड़े आरती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आलीशान एंटीलिया का इंसाइड इंटीरियर नजर आ रहा है. पूजा के लिए फूलों से खास सजावट की गई है, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
#ganeshaarti at Antilla yesterday #viralbhayani @viralbhayani
Advertisement
बता दें कि अंबानी परिवार हर साल गणेश पूजन का आयोजन अपने घर पर धूमधाम से करते हैं. इस बार का समारोह इसलिए बेहद खास रहा क्योंकि बेटा आकाश और बेटी ईशा अंबानी की शादी के बाद दोनों का ये पहला गणपति उत्सव है.
View this post on Instagram
कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया है. इनमें शिल्पा शेट्टी, नील नितिन मुकेश, डेजी शाह, सलमान खान की बहन अर्पिता शमिल हैं.