रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में महज कुछ वक्त के लिए घर की मालकिन के किरदार में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करके अमीशा खुद ही ट्रोल हो गई हैं. इस स्लो मोशन वीडियो में वह ब्लैक शॉर्ट्स, ब्लैक कैप और पिंक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में वह वॉक करते हुए फैन्स को फ्लाइंग किस दे रही हैं.
हालांकि उनका मूवमेंट और उनका आउटफिट काफी एक्सपोजिंग है और उन्होंने कैप भी कुछ इस तरह लगाई हुई है कि उनका चेहरा छिपा हुआ है. वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं लेकिन अधिकतर में उन्हीं को ट्रोल किया गया है. एक यूजर ने लिखा, "शायद इतना काफी नहीं है. और की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तुमने अपनी क्या हालत कर दी है?"
Bisou bisou tweethearts 💋💋💋💋 pic.twitter.com/Cw2MbmVsZ7
— ameesha patel (@ameesha_patel) January 31, 2020
वीडियो पर तमाम अन्य यूजर्स ने अश्लील कमेंट किए हैं. अमीशा ने वीडियो के कैप्शन में फ्रेंच में लिखा, "किस किस ट्विटर यूजर्स." बता दें कि माना ये जा रहा था कि कलर्स के चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 में अमीशा, सलमान खान के साथ लेडी होस्ट की भूमिका प्ले करती नजर आएंगी. शो में अमीषा के किरदार को लेकर भारी सस्पेंस बना हुआ था. मगर शो के प्रीमियर पर इस बात का खुलासा हो गया कि आखिरकार अमीषा पटेल शो में किस रूप में नजर आएंगी.
Thappad Trailer: शादी में औरत के आत्मसम्मान की दास्तां है तापसी की 'थप्पड़'
Jawaani Jaaneman Review: धीमी शुरुआत से बोरिंग हुआ फर्स्ट हाफ, सैफ-अलाया की जोड़ी हिट
बडे़ पर्दे से तकरीबन नदारद
बता दें कि अमीशा बड़े पर्दे से तकरीबन गायब सी हैं. अब वह सिर्फ छोटे पर्दे पर और विज्ञापनों में ही नजर आती हैं. साल 2013 में वह फिल्म रेस 3 में काम करती नजर आई थीं. इसके बाद वह शॉर्टकट रोमियो और अटकई जैसी फिल्मों में छोटे बड़े किरदार करती नजर आईं. ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. साल 2018 में वह फिल्म भईया सुपरहिट में पिछली बार नजर आई थीं.