बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रविवार के दिन एक बिकनी फोटो शेयर की थी. तस्वीर में अमीषा काफी बोल्ड अंदाज में दिखीं. अमीषा की बोल्डनेस से सिंगर मीका सिंह भी बोल्ड हो गए और खुद को फोटो पर कमेंट करने से नहीं रोक सके. लेकिन उनके कमेंट पर मीका के फैंस ने जमकर क्लास लगा दी.
I wanna join you 🤗 https://t.co/FE3StXhQEW
— King Mika Singh (@MikaSingh) March 4, 2018
किसी फैन ने उन्हें यह भी पूछ लिया कि राखी सावंत भूल गए क्या? वैसे इस तस्वीर पर कई फैंस ने अमीषा को भी ट्रोल किया लेकिन मीका के ट्वीट के बाद फैंस ने सिंगर की जमकर क्लास लगाई. दरअसल अमीषा ने स्वीमिंग पूल के किनारे बिकिनी पहने हुए तस्वीर शेयर की थी. इस पर मीका ने उनके ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कमेंट किया कि मैं भी आपको ज्वाइन करना चाहता हूं. बस इसी बात पर फैंस भड़क गए और सिंगर को ट्रोल कर दिया.
Best the heat .. swim away 💋💋 pic.twitter.com/1kYDweSPQf
— ameesha patel (@ameesha_patel) March 3, 2018
इसके पहले कई साल पहले मीका सिंह राखी सावंत की पार्टी में अपने बिहेवियर की वजह से चर्चा में छाए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बर्थडे पर विश करने आईं एक्ट्रेस राखी सावंत को मीका ने जबरदस्ती किस कर लिया था. राखी ने मीका के खिलाफ उत्पीड़न का केस भी किया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी.
वहीं बात करें अमीषा की तो इन दिनों एक्ट्रेस ने फिल्मों से भले ही दूरी बना रखी हो लेकिन सोशल मीडिया खूब दिखाई देती हैं. अमीषा अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं, जिन पर उन्हें ट्रोल किया जा चुका है.