scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 में हो सकता है अमीषा पटेल का अहम रोल, ऐसी है चर्चा

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस में फीमेल वॉइस के तौर पर अमीषा पटेल को चुना गया है. अमीषा, बिग बॉस 13 से अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement
X
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

Advertisement

बिग बॉस 13 शुरू होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये शो कई सारे नए बदलाव के साथ आ रहा है. शो के कुछ प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें शो को लेकर डिटेल्स सामने आ रही हैं. इस बार शो में सलमान के साथ फीमेल वॉइस भी होंगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फीमेल वॉइस के तौर पर अमीषा पटेल को चुना गया है. अमीषा, बिग बॉस 13 से अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं.

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमीषा शो में फीमेल वॉइस में तो नजर आएंगी ही साथ ही वे कंटेस्टेंट को कुछ ऑर्डर्स भी देती नजर आएंगी. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है की फीमेल वॉइस के तौर पर उन्हें ही लिया गया है. मगर ये तो तय है कि बिग बॉस 13 में अमीषा पटेल अहम रोल में होंगी. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा- ''मुझे कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले शो बिग बॉस 13 में देखने के लिए तैयार हो जाहिए. गेस करिए कि मैं कंटेस्टेंट के रोल में हूं या किसी और रोल में. आपसे मुलाकात होगी 29 सितंबर को.''

Advertisement

View this post on Instagram

Kya he Ameesha ka Kirdar 😎 Bigg Boss ke ghar me 😱 contestant ya kuchh or ???? . Bigg Boss Detective 🕵️ Detective Karega Bigg Boss ki jasoosi 🕵 . ❤ Rango se sazzi he meri khabaren ❤ #biggboss13 #Bigg Boss Detective 🕵️ Detective Karega Bigg Boss ki jasoosi 🕵 . ❤ Rango se sazzi he meri khabaren ❤ #biggboss13 #ameeshapatel #Toadies #mtv #biggboss12 #biggboss12 #bb12 #divyaagarwal_official #priyanksharma #luvtyagi #hinakhan #instagrammers #instagram #instagood #Hinstamusic #instaquote #instapic #Hinstaphoto #instafit #instastvle #model #modelling #modellife #biggboss #arshikhan #shilpashinde ##vikasgupta #bandgikalra #puneeshsharma #sapnachaudhary

A post shared by The 😎 Detective 🕵 (@biggbossdetective) on

इससे पहले जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था कि अमीषा पटेल हाथ में हंटर लिए हुए हैं. इस दौरान वे कह रही हैं कि वे बिग बॉस के अंदर कई सारे लोगों के राज खोलती नजर आएंगी. उन्होंने अपने किरदार के बारे में जरा सा ही क्लू दिया है. मगर लोग ये अनुमान ही लगा रहे हैं कि वे शो में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. अगर ऐसा होता है तो टीवी में डेब्यू के हिसाब से ये उनके लिए एक बड़ा ब्रेक माना जाएगा.

Advertisement
Advertisement