scorecardresearch
 

सुनहरी बिकिनी में अमीषा पटेल का देसी मैजिक

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के प्रॉडक्शन हाउस की पहली फिल्म आ रही है. नाम है ‘देसी मैजिक’. इसमें अमीषा लीड रोल में हैं. और यह रोल डबल रोल है.

Advertisement
X
गोल्डन बिकिनी में अमीषा पटेल
6
गोल्डन बिकिनी में अमीषा पटेल

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के प्रॉडक्शन हाउस की पहली फिल्म आ रही है. नाम है ‘देसी मैजिक’. इसमें अमीषा लीड रोल में हैं. और यह रोल डबल रोल है. इससे पहले कि आप इतने सारे रोल पढ़कर फ्लोर पर रोल हो जाएं, एक और धमाका सुन लीजिए. फिल्म के हीरो हैं जायद खान. हम समझते हैं कि इन सबको याद करके आपको अपने हाईस्कूल के दिन याद आ रहे हैं. तसल्ली रखिए. फिल्म में एक कथित अपेक्षाकृत युवा एक्टर भी हैं. नाम है साहिल श्रॉफ.

Advertisement

फिल्म जैसा कि विद्वान समझ गए होंगे डबल रोल वाले कन्फ्यूजन पर आधारित है. एक लड़की ऑस्ट्रेलिया में रहती है. और हिंदी फिल्मों के हिसाब से हर विदेशी की तरह बिंदास है और शादी के फेर में नहीं पड़ना चाहती. दूसरी वाली अमीषा पंजाब के एक गांव में रहती हैं. कमाल देखिए, वह भी शादी के पक्ष में नहीं हैं. ये बात और है कि उन्हें शादी करनी पड़ती है. यहीं पर होता है गड़बड़झाला.

फिल्म के ट्रेलर के आखिर में एक और पंच है. एक जोकर की कमी पूरी करता दिख रहा सरदार युवा शर्माते हुए अमीषा से कहता है. कहो न प्यार है. और अमीषा तड़ककर जवाब देती है. क्यों, तू रितिक रोशन है क्या.

उफ अमीषा, अब इस जोक पर हम हंसें या रोकर उन दिनों को याद करें. जब यही सवाल कहो न प्यार है में सचमुच के रितिक रोशन ने आपसे पूछा था. हाय रे जालिम वक्त. रितिक कहां बढ़ गए. मगर आपका करियर वह मुकाम हासिल नहीं कर पाया. आखिर में एक बात और. अमीषा ने फिल्म में जमकर बोल्डनेस जाहिर की है. बिकिनी में कई तस्वीरें पहले ही ट्रेलर में नुमायां हो रही हैं. फैशन की पारखी नजरें जल्द ही अमीषा के गोल्डन बिकिनी एक्ट पर ज्ञान बघारेंगी. तब तक आप फिल्म का ट्रेलर देखें.

Advertisement

फिल्म देसी मैजिक का ट्रेलर


Advertisement
Advertisement