scorecardresearch
 

मुंबई के स्लम से निकले डांसर्स का अमेरिका गॉट टैलेंट में डंका, जज भी हैरान, Video देखें

वीडियो में ग्रुप के लिए जोरदार तालियां और जजेस की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिलता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
डांस ग्रुप
डांस ग्रुप

Advertisement

अमेरिकन शो America's Got Talent में मुंबई के डांसर्स ग्रुप 'वी अनबीटेबल' को जजेस से स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. शो 28 मई से  एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. लेकिन शो के शुरू होने से पहले मेकर्स ने मुंबई के डांस ग्रुप वी-अनबीटेबल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में ग्रुप के लिए जोरदार तालियां और जजेस की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिलता नजर आ रहा है.

वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "एक बड़ी वजह है कि वे खुद को वी-अनबीटेबल बोलते हैं. ग्रुप के लिए अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट में परफॉर्म करना किसी सपने के सच होने जैसा था. वे इस शो को यूट्यूब पर देखा करते थे और इसमें जाने का ख्वॉब देखा करते थे. ग्रुप अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाता है.

Advertisement

शो में उन्होंने बाजीराव मस्तानी के गाने मल्हारी पर डांस किया. स्टेज पर पहुंचने के बाद डांस ग्रुप ने भारत के मुंबई शहर में अपनी जिंदगी के बारे में बताया कि किस तरह उन्हें एक ही कमरे में कई-कई लोगों के साथ स्लम में रहना पड़ता है और उन्हें पर्याप्त बिजली पानी भी नहीं मिलता है. उनकी बातें सुनकर अमेरिकन शो के जज भावुक होते नजर आए. इसके बाद ग्रुप ने अपनी परफॉर्मेंस शुरू की.

डांस ग्रुप ने स्टेज पर एक साथ तालमेल बैठाते हुए जबरदस्त डांस किया और इसी बीच कई खतरनाक स्टंट किए जिन्हें देख कर दर्शक और जज सभी हक्के-बक्के रह गए. लड़कों ने बताया कि वे इस मौके के इंतजार में पिछले 7 दिन से ठीक तरह सोये नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ग्रुप में 12 से 27 साल तक के सदस्य हैं. आप भी इस वीडियो को देखिए और जबरदस्त डांस का मजा लीजिए.

Advertisement
Advertisement