scorecardresearch
 

जब इस हॉलीवुड स्टार के घर भेजा गया संदिग्ध बम पैकेट

पुलिस उस संदिग्ध पैकेट की जांच कर रही है जो हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ड डी नीरो को भेजा गया था.

Advertisement
X
एक्टर रॉबर्ड डी नीरो Photo Credits: Reuters
एक्टर रॉबर्ड डी नीरो Photo Credits: Reuters

Advertisement

अमेरिका में कई बड़े लोगों और नेताओं के घर भेजे गए संदिग्ध पैकेट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस अब एक और संदिग्ध पैकेट की जांच कर रही है जो हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ड डी नीरो को भेजा गया था.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एक्टर नीरो के मैनहट्टन स्थित घर भेजा गया था. बुधवार को भी कुछ ऐसे ही संदिग्ध बम पैकेट कई बड़े लोगों को भेजे गए थे. जिनमें बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन समेत कई मीडिया हाउस भी शामिल हैं। बता दें कि डी नीरो ट्रंप के आलोचक हैं.

ऋष‍ि और रणबीर मिले रॉबर्ड डी नीरो से

इन दिनों अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे ऋषि कपूर ने इस हॉलीवुड स्टार से मुलाकात की है. उन्होंने अपने बेटे रणबीर संग रॉबर्ड से मिलने का प्लान बनाया था. इस फैन मूमेंट को खास बनाते हुए ऋषि ने उनके साथ तस्वीर भी क्ल‍िक की. बता दें कि रणबीर रॉबर्ड के बहुत बड़े फैन हैं.

Advertisement
Advertisement